प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ युवक गिरफ्तार

file photo 1557730752

गुरूवार को बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली तो झोले में प्रतिबंधित सात बोतल कफ सीरप मिला।

img 20241228 wa00003767183950319145930

बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कफ सीरप के साथ धराया आरोपी खरीक प्रखंड के काजीकोरैया का रहने वाला नीतीश कुमार है।इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *