रेल से गिरने से महिला की मौत

death 650 092116080323

बिहपुर प्रखंड के मड़वा वार्ड छह निवासी लगभग 45 वर्षीय अर्चना देवी अपने पति संजय चौधरी के साथ बिहपुर से दिल्ली जाने के क्रम में महानंदा एक्सप्रेश से दिल्ली जाने के क्रम स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पर चढने के बाद महिला चलने पर ट्रेन से गिर गई । गिरने बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गई । घायल महिला को जिआरपीरएफ के द्वारा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहाँ मृत घोषित कर दिया गया । मृतक का पोस्टमर्टम के बाद शब परिजन को सौंप दिया गया । मृतक का पति नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड का करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *