प्रेमिका से मिलने के लिए काट देता था गांव की लाइट, ग्रामीणों ने पकड़कर करवा दी शादी

IMG 20240103 084955

Love Affair: प्रेमिका से मिलने के लिए एक युवक रोज गांव की बिजली काट देता था. युवक की इस हरकत से लोग परेशान हो गए. एक दिन ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. लेकिन जब उसने बताया कि वो ये सब अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए करता है, जिसके बाद उन दोनों की शादी करवा दी गई.


Love Affair News: “इश्क और जंग में सब जायज है” ये बात कहां तक ठीक है, कह नहीं सकते, लेकिन इस जुमले को एक युवक ने ज्यादा ही सीरियसली ले लिया. बताया जा रहा है कि एक लड़का पूरे गांव की बिजली सिर्फ इस लिए काट देता था, ताकि वो अपनी गर्लफ्रेंड से अंधेरे में मिल सके. बार-बार बिजली कटने से ग्रामीण परेशान हो गए. ये घटना बिहार के पश्चिम चंपारण की बताई जा रही है.

युवक को पकड़ने के बाद भिड़े दोनों गांव को लोग

रोज-रोज की बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण एक दिन युवक की ताक में बठ गए. जैसे ही प्रेमी युवक बिजली सप्लाई काटने लगा, गांव वालों ने उसे धर लिया. बात बढ़ी तो हंगामा शुरू हो गया.  बताया जा रहा है कि इस बात पर दोनों गांव के लोग आपस में भिड़ गए. लेकिन गुरुवार को लड़का-लड़की पक्ष के लोगों ने आपस में बात की, और रजामंदी के बाद उन दोनों की शादी करवा दी गई. 

मंदिर में करवाई प्रेमी जोड़े की शादी

इस मामले में गांव के स्थानीय मुखिया ने कहा कि युवक द्वारा बार-बार बिजली काटने से लोगों को परेशानी हो रही थी. इस लिए उसे पकड़ा गया.  उसे पकड़ने के बाद आपस में बैठकर समाधान के बारे में सोचा गया. उन्होंने कहा कि अगर मसले का हल नहीं निकलता तो दोनों गांवों में विवाद होने की स्थिति खड़ी हो जाती. लेकिन दोनों गांवों के लोगों ने प्रेमी युवक राजकुमार और लड़की प्रीति की शादी का प्रस्ताव रखा, और रजामंदी के बाद उनकी शादी स्थानीय मंदिर में करवा दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *