पटना एयरपोर्ट पर बम है… फोन आते ही हवाईअड्डा पर मचा हड़कंप, कॉल करने वाला पकड़ा गया

a9a113eb9e5936cb14add5018e2dcda31681288427678169 original

पटना: बुधवार (12 अप्रैल) को राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर एक फोन के बाद हड़कंप मच गया. फोन करने वाले ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बम है. एयरपोर्ट के निदेशक को फोन आते ही तुरंत इसकी सूचना बम डिस्पोजल स्क्वायड को दी गई. इसके बाद तुरंत टीम पटना एयरपोर्ट के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर जांच में जुट गई. हर जगह की तलाशी ली जाने लगी.हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस मामले में मीडिया को कोई बयान नहीं दिया गया. बुधवार को कॉल आने के बाद जब एयरपोर्ट निदेशक ने बम निरोधक दस्ता को बताया और तलाशी ली जाने लगी तो अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर से कॉल किया गया था. दोपहर बाद बिहार पुलिस ने ट्वीट कर इसके बारे में पुष्टि की.

पुलिस ने कहा- झूठी निकली खबर

बिहार पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि- “आज दिनांक 12.04.23 को करीब 10:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को कॉल कर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गई थी. पटना पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह खबर झूठी निकली. एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं पाया गया है. अग्रतर जांच जारी है.”


पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना


बता दें कि पिछले साल जुलाई 2022 में ऐसी खबर सामने आई थी. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक बम रखे जाने की खबर एक व्यक्ति ने दी थी. इसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर उतारा गया था. हालांकि बम नहीं मिला था.


पहले लगा मॉक ड्रिल तो नहीं

बुधवार को जब अचानक पटना एयरपोर्ट पर जांच होने लगी तो लोग कुछ समझ नहीं पाए. पहले कुछ लोगों को यह भी लगा कि यह कहीं मॉक ड्रिल तो नहीं है. काफी देर तक एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी बयान नहीं आया जिसको लेकर कई तरह की बात कही जाने लगी. इसके बाद पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि की गई.


कॉल करने वाले की हुई पहचान


बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले की पहचान कर ली गई है. समस्तीपुर में पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया है. जिस मोबाइल से फोन किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया फोन करने वाला युवक शराब के नशे में था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *