श्याम बाग में भौतिकी की दुनिया क्लासेस का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
भागलपुर सुल्तानगंज के बाईपास रोड के श्यामबाग कॉलोनी में भौतिकी की दुनिया क्लासेस का उद्घाटन आदर्श क्विज समिति के संस्थापक अरविंद प्रसाद मंडल, उनकी पत्नी मंजू देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किए ।इस दौरान भौतिकी की दुनिया क्लासेस के संस्थापक इंजीनियर संतोष सिंघानिया ने बताया कि 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए.विशेष रुप से भौतिकी की पढ़ाई की जाएगी। साथी ही छात्र-छात्राओं के लिए पॉलिटेक्निक एवं पारा मेडिकल की तैयारी का भी सुविधाएं कि गई हैं।। इस दौरान जदयू नेता शशि भूषण कुमार ,उमेश प्रसाद सिंह ,शिक्षक गौतम कुमार शर्मा ,सोनू निगम ,स्टेशन मास्टर रवि राजा रेल ड्राइवर विनोद कुमार एवं जोगिंदर प्रसाद साह शिक्षक, वकील रविंद्र कुमार साह सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।