बिहार MLC चुनाव में प्रशांत किशोर की ‘गुगली’ में कैसे आउट हुई बीजेपी और महागठबंधन, PK ने बताया सब कुछ

c86140f29a8ea5634c1e36369c93d75b1680792074915624 original

पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 187वें दिन गुरुवार को सारण में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बीजेपी (BJP) और महागठबंधन (Mahagathabandhan) पर निशाना साधा. उन्होंने एमएलसी उम्मीदवार (Mlc Election) अफाक अहमद (Afaq Ahmed) की जीत कहा कि जन सुराज कोई दल नहीं है, तो लोग कहते थे कि जब दल बना नहीं है तो व्यवस्था कैसे बदलेगी? आज आप सबने देखा कि सारण निर्वाचन शिक्षक क्षेत्र (Saran Election) में जो जीत हुई है उसमें वोट किसको मिला है. बीजेपी और महागठबंधन दोनों दल साफ हो गए हैं. बीजेपी कह रही है कि महागठबंधन का वोट कटा है और महागठबंधन वाले कह रहे हैं कि बीजेपी का वोट कटा है. जन सुराज कोई वोट कटवा नहीं है. पहले ही कह चुके हैं न बीजेपी का वोट काटेंगे और न महागठबंधन का वोट काटेंगे, दोनों दलों को जनता खुद ही काट कर साफ कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *