नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा थाना अध्यक्ष को किया गया कि सम्मानित

IMG 20230811 093848

गुरूवार को नवगछिया पुलिस केंद्र मेें एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा माह जुलाई 23 की मासिक अपराध गोष्ठी की गई । जिसमें विगत माह ओवआल थाना का परफारमेंस के आधार पर रंगरा थानाध्यख एसआई बिट्टू कुमार कमल को प्रथम,नवगछिया इंसपेक्टर/थानाध्यक्ष भारत भूषण को द्वितीय और बिहपुर थानाध्यक्ष एसआई राजकुमार सिंह को तृतीय पाया गया। और प्रशस्ति पत्र दिया गया।साथ ही विगत रामनवमी, मुहर्रम और अन्य पर्व /त्योहारों पर विधि ब्यवस्था संघ।रण मैं उत्कृष्ठ योगदान हेतु एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय एसके पांडेय, परिचारी प्रवर, ओएसडी, अंचल निरीक्षक नवगछिया और बिहपुर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी /कर्मी को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *