नववर्ष पर नवगछिया को मिला नया नेतृत्व – प्रेरणा कुमार बनीं पुलिस अधीक्षक

IMG 20250101 WA00362 scaled

नए साल 2025 की शुरुआत नवगछिया के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई, जब श्रीमती प्रेरणा कुमार (भा०पु०से०) ने पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला। पदग्रहण समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), परिविक्षा पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

img 20241220 wa00012026428408922315355

नए साल पर दिशा-निर्देश और सख्त संदेश

पदभार संभालते ही श्रीमती कुमार ने जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए

1. गश्ती दल को सक्रिय रहने का आदेश: सभी गश्ती दल को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने को कहा गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर रोक लगाई जा सके।

2. सघन वाहन चेकिंग: अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

3. अवैध शराब और हथियार के खिलाफ छापेमारी: अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए अवैध शराब और हथियार की बरामदगी के लिए अभियान तेज करने की बात कही गई।

4. संवेदनशील स्थानों पर निगरानी: संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस को लगातार निगरानी रखने और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं

पुलिस अधीक्षक ने नवगछिया की जनता को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपील की कि सभी लोग शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सख्त नेतृत्व की उम्मीद

प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में नवगछिया में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने की उम्मीद की जा रही है। उनके शुरुआती निर्देशों से स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जनता के लिए यह बदलाव एक सकारात्मक संकेत है, जो नववर्ष के साथ नई ऊर्जा और सुरक्षा का भरोसा लेकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *