शहीद आनंद का अगुआनी गंगा घाट में सैनिक सम्मान के साथ होगी अंतिम संस्कार ।।

IMG 20220719 WA0023

नयागांव में आगामी पीढ़ी की यादगार हेतु बनेगा शहीद स्मारक

IMG 20220719 WA0021

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया के लाल, नयागांव के वीर पुत्र शहीद कैप्टन आनंद के परिजनों और रिश्तेदारों का इनके पैतृक गांव नयागांव शिरोमणी टोला अपने घर बीते सोमवार को घर लौटते ही और एक एक – कर सभी रिश्तेदारों का घर आगमन पर पुरे गांव में कोहराम मची हुई हैं। बताते चलें कि एसआई रामविलास संगई के परिवार सहित अन्य रिश्तेदारों के घर आने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई हैं। हर कोई घटना की जानकारी लेने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं। वहीं शहीद कैप्टन आनंद की मां ममता देवी अपने लाडले के गम में रो रो कर स्थिति गंभीर बन पड़ी हैं। जिसके कारण मां वर्तमान समय में चिकित्सा कर्मियों की निगरानी में हैं। इसके साथ ही साथ कैप्टन आनंद के छोटे भाई प्रीतम कुमार के भी आंखों का आंसू नहीं रुक रहे हैं।

IMG 20220719 WA0019
IMG 20220719 WA0020 1

वहीं परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के कथनानुसार कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुके हैं और पटना पहुंचते हीं पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी, सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन, परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार सहित पटना के डीएम, एसपी आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पश्चात मंगलवार रात्रि में शहीद आनंद का पार्थिव शरीर दानापुर कैंट में की ओर ले जाया गया। फिर सुबह दानापुर कैंट से खगड़िया हों मुख्य मार्ग से पैतृक गांव तकरीबन सुबह के दस बजे नयागांव ले आयेंगे, अंततः इनके अंतिम संस्कार हेतु दोपहर बाद बहुचर्चित उत्तरवाहिनी अगुआनी गंगा घाट तट पर पुरे विधि विधान और सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि नया गांव में शहीद कैप्टन आनंद का स्मारक एवं आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी अपने वीर जवान के शहादत को याद रख सके । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक व आदम कद प्रतिमा का निर्माण विधायक मद से किया जाएगा।

IMG 20220719 WA0022
IMG 20220719 WA0024 1

वह इधर कैप्टन आनंद के पैतृक गांव नयागांव सहित पुणे प्रखंड वासी शहीद आनंद के अंतिम दर्शन को बेताब हैं, इधर ग्रामीण युवाओं द्वारा हर गली चौक चौराहे पर शहीद कैप्टन आनंद का बैनर लगाया जा रहा हैं, अर्थात पूरा गांव तिरंगे से पटने से सज चुकी हैं। वहीं गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन, अंचलाधिकारी अंशु प्रसुन भी शहीद कैप्टन के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया और अगुवानी गंगा घाट के अंतिम संस्कार हेतु चयनित स्थल का जायजा लिया । जहां कैप्टन आनंद की अंतिम विदाई दी जाएगी, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर मुक्मल तैयारियां भी की जा रही है। वही खगड़िया जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने बताया कि बुधवार को शहीद के अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित कर दी गई है और क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग दे रहे हैं। अंततः वहीं शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से ग्यारह लाख की चेक भी सौंपी जाएगी।

IMG 20220506 WA0009 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *