विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब व अन्य मामले में कई अभियुक्त हुए गिरफ्तार
देशी कट्टा, 2 जिंदा गोली, 63 बोतल कोडीन सिरप बरामद।।
नवगछिया। इस्माइलपुर थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात विशेष छापेमारी के क्रम में थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गाँव में छापेमारी कर स्थानीय निवासी अजित कुमार मिश्रा को उसके घर से शराब के नशे में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी के द्वारा गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर गोपालपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या- 505/22, कांड के अभियुक्त थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी हरि कुमार साह को एएसआई संजय कुमार मंडल के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दूसरी ओर रँगरा ओपी पुलिस ने सोमवार की देर शाम मद्ध निषेध व उत्पाद मामले में इस्माइलपुर निवासी विपिन शर्मा और अवधेश यादव को एएसआई चंदन कुमार के द्वारा रँगरा सरकारी अस्पताल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी कार्यालय से निर्गत प्रेस नोट के अनुसार न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बांका जीआर नंबर 675/19, बौसी थाना कांड संख्या- 197/19 के अभियुक्त परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया उमेश भगत को एएसआई राहुल कुमार के द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस दौरान खरीक थाना पुलिस ने सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोट खरीक में छापेमारी कर स्थानीय प्रिंस कुमार को एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ थानाध्यक्ष सुबेदार पासवान, एएसआई मुकुंद मुरारी के द्वारा गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया। ढोलबज्ज़ा थाना पुलिस ने सोमवार रात ढोलबज्ज़ा पछियारी टोला चौक समीप छापेमारी कर ढोलबज्ज़ा, धोबिनिया बासा निवासी बबलू यादव और सोनू यादव तथा पूर्णिया जिला के मोहनपुर रुपौली सरस्वती नगर निवासी दीपक कुमार मंडल और विकास कुमार मंडल को थानाध्यक्ष प्रभात कुमार एवं एएलटीएफ नवगछिया के द्वारा शराब के नशे में गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन जेल भेजा ग़या।
दूसरी ओर भवानीपुर ओपी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मो सलाउद्दीन, मो सरवर, मो सरफराज को थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के द्वारा अभियुक्त के घर से 100 एमएल का 63 बोतल कोडीन प्रतिबंधित सिरप के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच में कुल 8 हजार रुपिया जुर्माना किया गया।