गंगापुर गांव मे एक व्यवसायी से गांव के दबंगों ने मांगी रंगदारी नहीं देने पर घर पर किए ताबड़तोड़ फाईरिंग।

IMG 20220419 WA0027

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 18 के गंगापुर गांव मे गांव के दबंग अपराधियों ने गांव ही एक व्यवसायी से दो लाख रुपये कि रंगदारी मांगने पर नहीं देने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए जान मारने कि धमकी दि हैं।वहीं इस मामले मे व्यवसायी जय किशोर यादव ने बताया कि गांव के दबंग अपराधी राकेश यादव,विकास यादव दोनों के पिता कैलाश यादव एंव विकास यादव पिता स्व. ओपी यादव ने अपने सहयोगियों के साथ घर पर आकर दो लाख रुपये कि रंगदारी मांगने लगे नहीं देने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे और कहा कि 15 दिन के अन्दर दो लाख रुपये नहीं देने पर गोली मारने एंव काटकर गंगा में फेकने कि धमकी दि हैं।इस घटना के एक दिन पुर्व में भी रंगदारी मांगी गई थी।जो थाना में लिखित आवेदन देकर जानमाल कि सुरक्षा का गुहार लगाया गया हैं।यह सभी अपराधी लोग हैं।थाना में इसके विरुध हत्या एंव रंगदारी के कई मामले दर्ज होने पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुरा परिवार डरे सहमे देखे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *