पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा मे आंगिक भाषा को आठवीं सुची मे शामिल करने कि मांग पर अखिल भारतीय अंगिका के साहित्यकार ने धन्यवाद व बधाई दिए।

IMG 20220326 WA0045

पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा मे आंगिक भाषा को आठवीं सुची मे शामिल करने कि मांग पर अखिल भारतीय अंगिका के साहित्यकार ने धन्यवाद व बधाई दिए।

भागलपुर सुलतानगंज के अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के कवियों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा बिहार विधानसभा मे अंगिका भाषा को आठवीं सुची शामिल रखने की बातों को लेकर धन्यवाद एंव बधाई दिए हैं।

img 20220326 wa00464626332880776983847

वहीं अखिल भारतीय आंगिक सहित्य कला मंच के बिहार प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार विधानसभा में लोक भाषा के विकास पर अपनी बात रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से भारत सरकार को मातृभाषा अंगिका, बज्जीका, और मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु प्रस्ताव भेजने की मांग तथा जनगणना में भी इन भाषाओं को शामिल कराने हेतु आवश्यक कोड दिलाने की मांग किए हैं।इसको लेकर अंग महाजनपद के तमाम अंगिका प्रेमियों में काफी अपार खुशी है। इस पुनीत कार्य के लिए अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के हीरा प्रसाद हरेंद्र, भवानंद सिंह, प्रशांत, डॉ अमरेंद्र, प्रसून लतांत, डॉ. शिवनारायण, डॉ. बीएन सत्यम, मनीष कुमार गूंज, त्रिलोकीनाथ दिवाकर, विजेता मुद्गलपुरी, अंजनी कुमार शर्मा, डॉ राजेंद्र प्रसाद मोदी एवं समस्त अंगिका प्रेमियों ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए बधाई व प्रेषित किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *