आजमाबाद गांव में 35 अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री के तहत फूड पैकेट व कपड़ों का वितरण किया गया।

IMG 20240429 WA0007

नवगछिया लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वावधान में गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तीनटंगा दियारा के भीमदास टोला के आजमाबाद गांव में 35 अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री के तहत फूड पैकेट व कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की। संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चंद्र वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व सम्मानित अतिथि लायन इंटरनेशनल के जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सराफ, गोपालपुर प्रमुख रागिनी देवी, स्थानीय मुखिया गुड्डू, युवा नेता आशीष कुमार व मुन्ना मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार व क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि स्थानीय विधायक के विशेष अनुरोध पर लायंस क्लब नवगछिया ने अपना फर्ज अदा किया। कार्यक्रम में क्लब डायरेक्टर लायन प्रवीण केजरीवाल, लायन बिनोद कुमार चिरानियां, लायन दयाराम चौधरी, लायन मोहन लाल चिरानियां, लायन नरेश केडिया, लायन पवन चिराणियां की भागीदारी रही। अंत में विधायक ने इस जनहित कार्य के लिए क्लब की प्रशंसा करते हुए,धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *