अग्निशामालय नवगछिया ने आग के प्रति लोगो को जागरूक कर एवं पैंपलेट का वितरण कर मनाया अग्निशमन सेवा सप्ताह।

IMG 20230414 220754

अग्निशामालय नवगछिया ने आग के प्रति लोगो को जागरूक कर एवं पैंपलेट का वितरण कर मनाया अग्निशमन सेवा सप्ताह।

नवगछिया । नवगछिया अनुमंडल अग्निशामालय नवगछिया मे शुक्रवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह मे अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी द्वारा कर्मचारियों और जनप्रतिनिधि को पिन फ्लैग लगाया गया एवं वीर शहीद जवानों को 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं ग्रामीण और शहरी ईलाको में पम्पलेट एवं पीए सिस्टम के माध्यम से लोगो को आग के प्रति जागरूक किया गया।

वहीं अग्निशमन सेवा सप्ताह 2023 के अवसर पर शुक्रवार को अनुमण्डलीय अस्पताल नवगछिया मे प्रबंधन, कर्मचारी एवं जनता के बीच अग्नि उपकरण की जाँच करते हुए, मॉक ड्रिल किया गया, पम्पलेट का वितरण किया गया, बैनर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के प्रांगण में लगाया गया। वही अग्निशामालय नवगछिया के द्वारा धोबिनिया गांव में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं किसानो के साथ बैठक किया गया एवं पम्पलेट का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *