नवगछिया। भादी मास के शुभ अवसर पर नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में दादी मंडली द्वारा दादी का भव्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर दादी माँ का भव्य दरबार सजाया गया एवं मंगल पाठ सैकड़ों मारवाड़ी महिलाओं द्वारा किया गया। थारी चुनरी मैया करो स्वीकार, कितना प्यारा लागे सिंगार तेरी नजर ले लूं उतार आदि भजनों से मैया को खुब रिझाया गया। इस कार्यक्रम मैं दादी मंडली कि रिंपा केडिया, श्वेता बुभना, चित्रा ड़िवरेवाल, मीरा चिरानिया, मोना हिसारिया, बबीता केडिया, नीलम केडिया, सरिता यादुका, सुनीता यादुका, सीमा चिरानिया, सीमा चौधरी, पूजा चौधरी, निशा चौधरी, पूजा रुंगटा, कंचन भुडोलिया, ज्योति केजरीवाल, रशमी सरार्फ, रानी सरार्फ, सोनी चिरानिया, रीता गाड़ोदिया आदि थी।
भादी मावस के शुभ अवसर पर नवगछिया में मनाया गया दादी उत्सव //Inquilabindia
![भादी मावस के शुभ अवसर पर नवगछिया में मनाया गया दादी उत्सव //Inquilabindia 1 IMG 20220828 WA0129](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220828-WA0129.jpg)