भागलपुर सुलानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज पंचायत के गंगापुर गांव मे शाम चार बजे जमीन मालिक द्वारा घर बनाने के अपराधियों. ने.चलाई गोली बाल बाल बचे लोग।वहीं ग्रामीणों ने बताया माधो मंडल द्वारा.नये घर.का कार्य निर्माण करने पर नागेंद्र मंडल का पुत्र एंव उनके साथी मोटरसाइकिल पर सवार.हो कर.आए.माधो मंडल के नये घर निर्माण कर रहे मजदूरों को घर बनाने का कार्य बंद करने.कि बात कहने पर नहीं मानने पर नागेंद्र मंडल का पुत्र द्वारा तीन गोली फाईरिंग करते हुए मौके पर से.फरार हो.गए।
इस घटना से पुरे ईलाके में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों मे दहसत का माहौल कायम होने पर ग्रामीण. ने स्थनीय पुलिस प्रशासन को सुचना देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन मे जुट गए है।