ट्रेटापैक शराब के साथ बाईक सवार गिरफ्तार

9511.jpg wh860

गुरूवार की शाम बिहपुर वाहन चेकिंग के दौरान प्रखंड के बभनगामा बाजार के पास 14 नंबर सडक पर बिहपुर पुलिस ने दो ट्रेटापैक शराब के साथ बाईक सवार को गिरफ्तार किया।

img 20241228 wa00004311864895283882444

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि टेट्रा पैक शराब के साथ धराया बाईक लत्तीपुर का पिंकू यादव है।उसकी बाईक को जब्त कर लिया गया है।इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *