नवगछिया। कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल पर गुरुवार देर रात्री तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। गंभीर हालत में कदवा पुलिस ने घायल मोटरसाइकिल सवार को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लेकर गए जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी सिंधु यादव के पुत्र ज्योतिष यादव 38 वर्ष बताया जा रहा है। कदवा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक भटगामा स्थित बहन के यहां से घर स्माइलपुर लौट रहे थे।
आशंका जताई जा रही है कि पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया होगा या सामने वाहन की ब्रेक लगते ही पीछे से किसी वाहन में अनियंत्रित होकर टकरा गया हो। सूचना मिलने पर कदवा थाने के एसआई अनिल रविदास मौके पर पहुंचे। घायलावस्था में ज्योतिष को उठाकर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मृतक के घरवाले रोते चिल्लाते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। कदवा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाई जारी है।