लाखों रुपये का हुआ नुकसान।। भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल भुमिअधिग्रहण मामले को लेकर पुल निगम द्वारा गलत ढंग से रसिदपुर मौजा मे भुमिअधिग्रहण कर किसानों का मकई के खेतो मे टक्कर एंव जेसीबी जोत कर फसल बर्बाद कर दिया ।किसानों ने अपनी फसल देख खेतो मे दोड पडे।ओर खेतो मे टक्कर व जेसीबी चालक को पकडर मारपीट करने पर मौके से फरार हो गए।इस मामले मे किसान गोपाल कुमार ने बताया कि तिलकपुर मौजा का भुमिअधिग्रहण हो रहा हैं।लेकिन हमारा खेत रसिदपुर मौजा मे हैं।जो पुल निगम को इससे कोई तालुकात नहीं हैं।लेकिन बाईजबरन.हमारे मकई के खेतो एंव गेहूं के खेतों मे बुलडोजर,जेसीबी, ट्रक्टर चलाकर फसल बर्बाद कर दिया हैं।जिसमें तकरिबन 15एकड बीस किसान, अंगद शर्मा, शशि प्रसाद सिंह, उदय कुमार सिंह, बिरेंद्र प्रसाद सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा इत्यादि लोगों का लगभग 5 लाख रुपये का क्षतिग्रस्त कर दिया हैं।इस मामले मे पुल निगम के जुनियर इंजीनियर जेई विश्वास कुमार ने बताया कि ट्रक्टर वाले के गलती से खेतो मे जुताई कर फसल बर्बाद कर दिया हैं।अधिकारियों से बातचीत कर किसानों को मुआवजा दिलाने कि बात कही।घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुच कर किसानों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराते हुए मुआवजा दिलाने की बात कही।