राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार को तीसरा स्थान ।। Inquilabindia

IMG 20220306 WA0021

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के युगल स्पर्धा में बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हबले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महत्वपूर्ण मैंच में बिहार ने राजस्थान को लगातार दो सेटों में 35-18,35-20 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकी सेमीफाइनल में कर्नाटक से 35-22,35-29 से पराजित होने के बावजूद बिहार की जोड़ी ने तीसारा स्थान हासिल करते हुए काँस्य पदक प्राप्त किया। जबकि बिहार की महिला टीम फाइव्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्रप्रदेश से हारने के बाद प्रतियोगिता के 7वें – 8वें स्थान लिए छत्तीसगढ़ से खेले गए मैच में बिहार ने छत्तीसगढ़ को 35-27,35-24 से पराजित कर 7वां स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *