पटाखा की दुकान में हुआ विस्फोट, दर्जनभर झुलसे

IMG 20220403 WA0000 1

प्रतापगढ । थाने से चंद कदम की दूरी पर पटाखा की दुकान में आग लगने से भयानक विस्फोट शुरू हो गया। करीब घंटेभर में आग पर काबू पाने तक तीन परिवारों के दर्जभर लोग झुलस गए हैं।
कोहड़ौर में पासपास रहने वाले अशफाक, हनीफ व फिरोज घर में ही पटाखा की दुकान हैं। शनिवार रात करीब 8:30 बजे अशफाक के घर में टाइल्स लग रही थी। राजगीर टाइल्स काट रहा था। उससे निकली चिंगारी से पटाखों में आग लग गई। आग से गैस के दो सिलेंडर फटे तो लपटें बेकाबू हो गईं। तीनों का परिवार फंस गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने खिड़की दरवाजे काटकर परिजनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक नजमा बानो, शहनाज, साजिया बानो, पांच साल की बच्ची जिया, सगीर, राजू, अशफाक, गुड़िया, खुशी व शफीक सहित दर्जनभर लोग झुलस गए हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेडिकल कालेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *