दरेरी में शिव मन्दिर पर पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन ।

IMG 20220414 WA0000

ढखेरवा खीरी । निघासन ग्राम पंचायत दरेरी में शिव मंदिर स्थान पर 13 अप्रैल को कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें निघासन क्षेत्र के काशी दास बाबा स्थान पर 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन प्रस्तावित है जिसके लिए महिला और पुरुष भक्तों के द्वारा यज्ञशाला का निर्माण किया गया जिसमे कार्यकर्ता शिव मंदिर स्थान सीमित के सेवक गिरधारी लाल मौर्य , छड़ी राम , परसराम मौर्य,ने बताया कि 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया शिव मंदिर स्थान सीमित की तरफ से किया जा रहा है यज्ञ कार्यक्रम में 13 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर मे कलश यात्रा के बाद शाम की बेला में यज्ञ वेदी स्थापना व पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा उसके बाद 17 अप्रैल को शिव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी 17 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यक्रम चलेगा फिर 18 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हमारे कार्यकर्ता, गिरधारी लाल मौर्य छड़ीराम परशराम मौर्य,भगौती प्रसाद मौर्य,दीपक कुमार मौर्य, और सहयोगी, प्रधान ओमकार गोस्वामी, बनारसी गिरी,सम्पत्ति गिरी,बारेलाल पाण्डेय, रामसनेही गिरी दयाशंकर कश्यप माता प्रसाद अवस्थी, सेवाराम पाल, मिथिलेश पाल, बलराम सिंह,मेलाराम किसान,चन्टू पाण्डेय, कमलेश कुमार, कौशल मौर्य,राजू मौर्य समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *