डा॰ अमरदीप लगातार तीसरी बार बने जदयू मीडिया सेल प्रदेश अध्यक्ष ।। InquilabIndia

IMG 20210408 WA0046

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया ।डॉ अमरदीप को जदयू प्रदेश नेतृत्व ने लगातार तीसरी बार मीडिया सेल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इस बाबत मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया डाक्टर अमरदीप के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मीडिया सेल कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. इनके नेतृत्व हम जैसे युवाओं को बड़ी पहचान और जिम्मेदारी मिली है. आज मैं जो कुछ भी हूं वो उसमें जदयू मीडिया सेल का बड़ा योगदान है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मीडिया सेल ने बड़ी भूमिका निभाई है. पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और विपक्ष पर सटीक प्रहार करने में मीडिया सेल की बड़ी भूमिका रही है. वहीं प्रिंस पटेल ने कहा कि मीडिया सेल ही वो प्लेटफार्म है जहां नये युवाओं को पहचान मिली है. रूपक पटेल ने कहा कि हम एक बार फिर से मीडिया सेल में काम करने के लिए उत्साहित हैं. इसके अलावा दिलीप मंडल, अमर कुमार, राजेश कुमार, घनश्याम कुमार, गौतम गोविंद, सुरज पोद्दार, दिलखुश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *