रवींद्रनाथ ठाकुर । नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का अभिनंदन समारोह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से गोपाल गौशाला नवगछिया में आयोजित किया. जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुए.
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा जिसके कारण महागठबंधन को हमने गोपालपुर विधानसभा में बड़ी शिकस्त दी है. साथ ही विधायक ने जनता को होली की शुभकामनाएं दी और अमन-चैन तथा आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की है.
विधायक गोपाल मंडल ने अविनाश को माला पहनाकर पार्टी जॉइन करवाया।मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी ,जदयू मीडिया सेल जिलासंयोजक प्रिंस कुमार, कौशल जयसवाल,मुरारी मंडल व सैकड़ों एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।