लखीमपुर खीरी । ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा कवच योजना के तहत जनपद खीरी के थाना पलिया, थाना संपूर्णानगर के विभिन्न क्षेत्र में मानव तस्करी ,बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी, श्री नैपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.08.2023 को श्री कार्तिकेय सिंह, उपजिलाधिकारी पलिया के अध्यक्षता में वात्सल्य योजना के तहत खंड विकास पलिया के सभागार में ब्लॉक पलिया के समस्त ग्राम प्रधानो और सम्मानित व्यक्तियों को जागरूक किया गया जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय निगम, खंड विकास अधिकारी संगीता यादव, सीएचसी पलिया से डॉक्टर अजीत सिंह ,बाल संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव, एस एस बी असिस्टेंट कमांडेंट श्री विजेंद्र कुमार ,यूनिसेफ श्री अनिल द्विवेदी ,श्री सत्या , ए0एच0टी0यू0 से प्रभारी निरीक्षक श्री जैनेन्द्र कुमार ,मुख्य आरक्षी राजेश कुमार मय ए0एच0टी0यू0, पलिया, संपूर्णानगर ,भीरा, मझगई थाने के बाल कल्याण अधिकारी उपनिरीक्षक जय नारायण यादव ,महिला आरक्षी प्रगति यादव, उपनिरीक्षक आदित्य यादव, महिला कांस्टेबल नाहिद, उपनिरीक्षक परितोष पांडे ,महिला कांस्टेबल आंशू , उपनिरीक्षक महफूज अली ,महिला कांस्टेबल कोमल त्यागी और चाइल्ड लाइन संतोष राजवंशी खीरी,पलिया से समन्वयक लवकुश राजपूत ,इंद्र कुमार अवस्थी, एमट्रस्ट श्री हरीश कुमार और कवच योजना के तहत थाना संपूर्णानगर के मिर्चिया गांव में एएचटीयू टीम व चाइल्ड लाइन और संपूर्णानगर थाना से उपनिरीक्षक श्री राधेश्याम द्विवेदी, आरक्षी सुनील कुमार ,मनीष कुमार ,राहुल कुमार, महिला आरक्षी शीला ,निर्देश की संयुक्त टीम ने ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्तियों के साथ मानव तस्करी, बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति ,बालविवाह के विषय मे चर्चा की गई एव जागरूक किया गया।
मिशन वात्शल्य के तहत कार्यशाला व कवच योजना के तहत जन जागरूकता अभियान ।
मिशन वात्शल्य के तहत कार्यशाला व कवच योजना के तहत जन जागरूकता अभियान ।
