अंचल कार्यालय को मिला स्थाई सीओ,नौ माह से प्रभारी सीओ के द्वारा हो रहा थ कार्य ।।
बिहपुर : अंचल कार्यालय का संचालन पिछले नौ महीने से प्रभारी सीओ के द्वारा हो रहा था।वहीं बुधवार पूर्ण प्रभार के साथ सीओ बलिराम प्रसाद ने पुन: याेगदान दे दिया है।उनके याेगदान करने पर बिहपुर पूरब भाग दो के जिप सदस्य मोईन राईन,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बिहपुर मध्य के मुखिया मनोज लाल,बभनगामा मुखिया गुलजार खां,बिहपुर पूरब सलाहुद्दीन समेत राजद के नवगछिया पुलिस जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,अजय उर्फ लाली कुंवर,मो.रियाज समेत अंचल नाजिर जकीउर्रहमान समेत अन्य कर्मियों ने बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया।मालूम हो कि 28 फरवरी से ही बलिराम प्रसाद के बीमार हाे जाने के कारण उनकी जगह पर बिहपुर सीओ के प्रभार में ईस्माईलपुर के सीओ रोहित कुमार थे।जिन्होंने मंगलवार को अपना पूरा प्रभारी सीओ बलिराम प्रसाद को दिया।
इधर मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर सीओ के प्रभार में ईस्माईलपुर के सीओ रोहित कुमार निलंबित हो गए है।सूत्र बताते हैं कि मधुबनी जिले के लखनौर अंचल में सीओ रहते हुए बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने के मामले में उन पर यह निलंबन की कार्रवाई हुई है।बताया गया कि वर्तमान बिहपुर अंचल के कुल 13 हल्का के लिए सात कर्मचारी है।जिनमें दो जिला में प्रशिक्षण में जबकि पांच अंचल कार्यालय में कार्यरत है।जबकि लिपिक पद पर तीन कार्यरत हैऔर अनुसेवक का पद आज भी रिक्त है।