भागलपुर सुलतानगंज के प्रखंड गनगनिया पंचायत के दुर्गा स्थान प्रागण मे चार दिवसीय महायज्ञ का उदघाटन उत्तरी जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल ने फिता काट कर किये।इस दौरान आशा जयसवाल ने मिडिया को बताया कि पंचायत एंव देश मे सुख शांति के लिए चार दिवसीय महायज्ञ का उदघाटन किये गए हैं।
यह महायज्ञ अष्टजाम महायज्ञ नव युवक संघ के द्वारा आयोजन किये जा रहे है।जो चार दिन 72 घंटे रामधुन एंव महायज्ञ किये जा रहे हैं।इसको लेकर दुर्गा स्थान प्रागण मे झुला एंव मीना बजार लगाया गया हैं।ग्रामीणों मे काफी उत्साह देखी जा रही ।गांव के महिलाएं संध्या आरती मे भाग लेकर मेला उत्साह बढा रहे हैं।इसको लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कि पुक्ता इंतजाम मंदिर परिसर मे किये गए हैं।जिससे बाहर से आनेवाले भक्त एंव ग्रामीणों को कोई परेशानी न करना पडे।इस मौके पर नव युवक संघ के अध्यक्ष. मनोज कुमार तांती,सदस्य अनिल कुमार तांती, सचिव राजेश तांती, पंचायत के ग्रामीण कारु तांती, शशि शर्मा, नागो तांती सहित इत्यादि ग्रामीण मौजुद थे।