भीरर्खूद पंचायत मे सरकारी स्कूल के शिक्षक निपेन्द्र ने छात्रों को बेहरमी से पिटा मामला अधिकारियों के पास पहुंचे।

भीरर्खूद पंचायत मे सरकारी स्कूल के शिक्षक निपेन्द्र ने छात्रों को बेहरमी से पिटा मामला अधिकारियों के पास पहुंचे।

IMG 20220505 WA0055

भागलपुर सुलतानगंज के भीरर्खूद पंचायत के उत्क्रमित मध्य विघालय मे एक शिक्षक द्वारा छात्रों बेहरमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले मे भीरर्खूद पंचायत के सरपंच उदित नारायण मंडल ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विघालय के शिक्षक निपेन्द्र कुमार ने छात्रों को हर समय पिटते रहते हैं।इसकी जानकारी हमारे छात्र बादल कुमार ,अकाश कुमार के द्वारा देने पर सभी छात्र के अभीवक स्कूल पहुचकर बातचीत करने पर हमारे छात्र को क्यों पिटते हैं।

झुठे आरोप लगाकर कहते हैं कि आपके छात्र स्कूल में शरारत करते हैं।यह एक बार कि कहानी नहीं यह बार बार सभी छात्र के साथ यही रबैया करते हैं।स्कूल कि शिक्षकों से पता कि यह बिमार शिक्षक हैं।सभी छात्रों के साथ जानबूझकर मारपीट करते रहते हैं।अपनी दबंगई स्कूल में कायम रखने के लिये करते हैं।वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षक निपेन्द्र कुमार का तबादला के लिए आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा देवी,प्रमुख बिंदु देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु को दिये हैं।वहीं पदाधिकारियों ने शुक्रवार को स्कूल आकर निरक्षण कर जांच करने कि बात कही हैं।वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर शिक्षक निपेन्द्र कुमार का तबादला नहीं किया जाएगा।तो स्कूल में तालाबंदी करने कि बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *