भागलपुर सुलतानगंज.के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल ने जन समस्याओं एंव पार्टी की मजबूती के लिये राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,पुर्व मंत्री श्याम रजक,पुर्व मंत्री भीषण पटेल,विधान परिषद सदस्य सुनिल कुमार ,राजद के प्रवक्ता मृतुन्जय तीवारी से मुलाकात करते हुए बुके देकर स्वागत किये ।इस दौरान जिला परिषद सदसया आशा जयसवाल ने क्षेत्र कि जन समस्याओं एंव पार्टी कि मजबूती को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक कर चर्चा किये गए।इस दौरान सभी राजद अधिकारियों ने पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडने कि बात कही।जिला परिषद के प्रतिनिधि मुन्ना जयसवाल,कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार महतो,भोला पासवान, कुणाल किशोर उर्फ टिंकु सहित इत्यादि लोग मौजुद थे।
जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मजबूती के लिये राजद के प्रदेश अध्यक्ष सहित पुर्व मंत्री किये मुलाकात।
जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मजबूती के लिये राजद के प्रदेश अध्यक्ष सहित पुर्व मंत्री किये मुलाकात।
