शौच करने गए युवक की सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत ।। Inquilabindia

Screenshot 2022 0920 085549

शौच करने गए युवक की सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत ।

नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के बिहपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सम्पार के समीप सोमवार की सुबह करीब 8 बजे शौच करने गए एक युवक की रेल ट्रैक पार करने के क्रम में सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक स्थानीय जमालपुर निवासी कुंदन दास 28 वर्ष पिता प्रकाश दास बताया गया। घटना के बाद वहां मृतक के परीजन समेत सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए।

सूचना पर बिहपुर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया। इधर मृतक के घर जानकारी मिलते ही पत्नी रानी देवी, माता गनौरी देवी समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतक कुंदन एक वर्ष से गंभीर बीमारी से ग्रसित था। कर्ज लेकर दिल्ली, पटना समेत कई जगह से उसका इलाज चल रहा था। कुंदन दैनिक मजदूरी करके घर परिवार का भरणपोषण किया करते थे।

बताया गया कि मजदूरी का सारा रुपिया अपने इलाज कराने में खर्च करने के बाद समाज के लोगों से सूद पर पैसे लेकर इलाज करवा रहे थे। बावजूद कुंदन कभी स्वस्थ नही हुआ।दिन-प्रतिदिन उसका स्वास्थ्य बिगड़ते गया। बताया जा रहा है, घटना की सुबह कुंदन नींद से जगते ही हाफ पैंट पहने एक डब्बा लेकर घर से कुछ ही दूरी पर रेल पटरी के किनारे शौच गया था। जहां से लौटने के क्रम में 15646 अप डिब्रूगढ़ लोकमानतिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।

ट्रेन के धक्के से उसके सिर, कमर में गहरे जख्म और पाँव कट गया था। हाथ मे भी गहरे जख्म थे। शायद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने आननफानन में उसे उठाकर बिहपुर सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेज दिया गया। इधर मृतक के घर वृद्ध माता गनौरी देवी, पत्नी रानी देवी समेत भाई-बहन एवं तीनों मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी रानी देवी दहाड़ मारकर रो रही थी। माँ गनौरी देवी का रोते रोते हाल बुरा है। दोनों बार-बार बेहोश हो जाती है। मृतक को तीन संतान है। दो पुत्री ऋषिका कुमारी 5 वर्ष, अनुष्का कुमारी 2 वर्ष और एक पुत्र आशीष कुमार 7 माह का है। मृत कुंदन 4 भाई 3 बहन में मंझला भाई था। 1 बहन की शादी हो गई है और 2 बहन अविवाहित है। घटना के बाद सभी बहने भाई के लिए दहाड़ मारकर रो रहे थे। घरवालों के क्रंदन की गूंज से पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास के ग्रामीण महिलाएं मृतक के घरवालों को ढांढस व सांत्वना देने में जुटे हैं। रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परीजन को सौंप दिया गया। देर शाम शव का दाह संस्कार नन्हकार गंगा घाट पर कर दिया गया। घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर की आर्थिक हालात सही नही है।

कुंदन के इलाज के लिए पिता ने पहले ही कई लोगो से कर्ज ले चुके हैं। रूपीए के अभाव में मृतक का परिवार भारी कर्ज के वजन से दबे हुए हैं। घरवालों को भोजन पानी लेने में काफी दिक्कतें हो गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परीजन को मुआवजे के रूप मे सहायता राशी देने की माँग की है। इस बारे में बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया कि मामले को लेकर रेल जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *