Site icon INQUILAB INDIA

प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ युवक गिरफ्तार

file photo 1557730752

गुरूवार को बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली तो झोले में प्रतिबंधित सात बोतल कफ सीरप मिला।

बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कफ सीरप के साथ धराया आरोपी खरीक प्रखंड के काजीकोरैया का रहने वाला नीतीश कुमार है।इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेजा गया।

Exit mobile version