नवगछिया। युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव ने गुरुवार को कमेटी विस्तार किया। टीनू यादव ने बताया कि कमेटी का विस्तार करते हुए मिथलेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष, निलेश कुमार रंजन को जिला सचिव, रजनीकांत कुमार उर्फ गोपाल को जिला सचिव, मोहम्मद अजाबुल आलम को जिला सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव, उपाध्यक्ष साजन कुमार साह, महासचिव सौगंध साह, राजद प्रवक्ता शुभम यादव सहित संजय झा ने मनोनीत होने पर बधाई दी।
युवा राजद ने किया कमेटी विस्तार ।। Inquilabindia
युवा राजद ने किया कमेटी विस्तार ।। Inquilabindia
