नवगछिया। नवगछिया युवा राजद द्वारा कमेटी का विस्तार जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव के द्वारा किया गया। कमेटी विस्तार करते हुए प्रवीण कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष, रंजीत मंडल व लालू यादव सहित अरुण यादव को जिला सचिव, सुमन कुमार सिंह को जिला मिडिया प्रभारी, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, उपाध्यक्ष रुपेश कुमार मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष विकास साह, इस्माईलपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल को मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने कहा कि बिहार के वर्तमान डबल इंजन सरकार में प्रदेश की व्यवस्था बेहाल है। सरकार ने चुनाव के समय में बीस लाख युवा को रोजगार देने की बात कही लेकिन आजतक डबल इंजन की सरकार बेरोजगार युवा खुद को ठका हुआ महसूस कर रहे अब युवाओं को एक मात्र विकल्प है वह है राजद।