सात दिवसीय NSS शिविर के तीसरे दिन योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग सिखाया गया ।। Inquilabindia

Screenshot 20220312 061654

सात दिवसीय NSS शिविर के तीसरे दिन योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग सिखाया गया ।।

नवगछिया। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय ( NSS ) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को शिविर में स्वयंसेवक को पहले सत्र में योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग सिखाया गया।

इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग गुरु जयराम के द्वारा सभी मौजूद स्वयंसेवक को विधि-विस्तार कर जानकारी दिया। वहीं द्वितीय सत्र में स्वयंसेवको द्वारा संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रो.शलेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया। मौके पर छात्र स्वयंसेवक लीडर ज्योतिष कुमार और छात्रा स्वयंसेवक लीडर सुप्रिया कुमारी, बबिता कुमारी, अनुभा कुमारी, रूपा कुमारी, मौषम कुमारी, आरती कुमारी, प्रीतम कुमार, भानु कुमार, आकाश कुमार आदि छात्र छात्राओं ने अपने-अपने कला दिखाया।

मौके पर सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, रूपा कुमारी, रिचा कुमारी, साजदा प्रवीण, पुष्पा कुमारी, संध्या कुमारी, शिखा कुमारी, रणवीर कुमार, मणिकांत कुमार, मौषम कुमार, सज्जन, अमन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *