Site icon INQUILAB INDIA

वाईसीसी टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज,खरीक ने झंडापुर को हराया ।।

IMG 20221220 WA0062

वाईसीसी टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज,खरीक ने झंडापुर को हराया ।।

आज होगा खगड़िया व नवगछिया का मैच

बिहपुर: सोमवार को प्रखंड मैदान पर वाईसीसी टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ।प्रतियोगिता के संयोजक डिंपल व रवि ने बताया कि मंगलवार का मैच खगड़िया व नवगछिया के बीच हाेगा।इधर सोमवार को उद्घाटन मैच सीसीसी झंडापुर व एलएलसीसी खरीक के बीच खेला गया।टास जीतकर खरीक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 194 रन बनाया।जिसमें कौशल ने 60 व गौतम ने 35 रन बनाए।झंडापुर की ओर से सागर ने तीन व विवेक ने दो विकेट लिया।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी झंडापुर की पूरी टीम 17वें में ही मात्र 129 रनों पर ही धराशाई गई।जिसमें सत्यम ने 42 व शेखर ने 20 रनों का योगदान दिया।खरीक की ओर से संतोष ने तीन व सूरज ने दो विकेट लिया।खरीक ने मैच को 65 रनों से जीत लिया।खरीक के कौशल को मैन आफ दा मैच चुना गया।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घटन समाजसेवी उत्तम कुमार व पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहपुर पश्चिम भाग एक के जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,भागलपुर कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला संयोजक अरशद अली,पूर्व क्रिकेटर जर्नादन साह व भागलपुर जिला वुडबाल संघ के सचिव बबलू मोदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व सामूहिक रूप से गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का आगाज किया।मैच में अंपायरिंग नंदन व लालमोहन,स्काेरिंग रोहित,अार्यण व अंशु ने कमेंटरी घनश्याम,सोनू व सूरज ने किया।

Exit mobile version