यारी’ या नीतीश को झटका देने की तैयारी! जीतन राम मांझी के इस नए बयान से मचने वाला है बवाल?

f655622dc02e0fe05174dc0d8c8ad0e61681659037583169 original

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के अलग-अलग बयानों से सियासी गलियारे में इन दिनों अलग-अलग तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. जीतन राम मांझी एक तरफ कहते हैं कि वह किसी कीमत पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का साथ नहीं छोड़ेंगे. वहीं दूसरी तरफ झटका देने वाला बयान भी दे देते हैं. ऐसे में क्या समझ जाए कि जीतन राम मांझी एक तरफ यारी तो दूसरी ओर झटका देने की तैयारी कर रहे हैं?


दरअसल, रविवार (16 अप्रैल) को जीतन राम मांझी ने पटना के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया है कि बिहार के सियासी गलियार में बवाल मच सकता है. मांझी ने कहा कि हम महागठबंधन में हैं. हम पर बहुत दबाव है. स्पष्टता हमारी कमजोरी रही है. दबाव ऐसा है कि सभी ये कह रहे हैं कि मेरे साथ चले आइए. कहा कि नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि मांझी जी कहीं नहीं जाइए. यहीं आपको सब कुछ देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *