गुरुवार को खगड़िया जिला के प्रवक्ता विधानसभा के गौगरी अंतर्गत जनता दल यू के प्रदेश सचिव सह विधानसभा के प्रभारी पप्पू सिंह निषाद का जगह-जगह पर जदयू कार्यकर्ता ने फूलमालों से स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व में ही पप्पू सिंह निषाद को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था ।इससे पूर्व में भी उन्हें विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि जदयू का एक आम कार्यकर्ता एवं प्रभारी होने के नाते कार्यकर्ता ने मुझे जो सम्मान दिया है। यह काबिले तारीफ है। जिसे बरसों तक याद रखा जाएगा।
आगे पप्पू सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है। होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोड़ों पर हैं उन्होंने कहा कि इस बार भी विहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। इस बार बिहार की जनता खासकर महिलाएं , युवा नीतीश कुमार पर एक बार फिर विश्वास करेंगे। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मायाराम, डॉ रवि कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, सुनील कुमार,नंदन लाल मंडल व अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।