अभी भी महिलाएं सुरक्षित नही ससुराल वाले के द्वारा बुलेट नहीं देने पर महिला सिपाही की ससुराल वाले के द्वारा गला दबाकर हत्या
भागलपुर खगड़िया बिहार में नीतीश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर लगातार नए प्रयोग और दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि महिलाएं अब भी अपने घर तक मे सुरक्षित नही हैं ताजा मामले में बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही की ससुराल में हत्या से जुड़ा है ।मृतक महिला सिपाही के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
![अभी भी महिलाएं सुरक्षित नही ससुराल वाले के द्वारा बुलेट नहीं देने पर महिला सिपाही की ससुराल वाले के द्वारा गला दबाकर हत्या 2 IMG 20211106 WA0034](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211106-WA0034.jpg)
प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर अकबर नगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर की प्रतिक्षा कुमारी
महिला सिपाही के पद पर BMP-2 डेहरी आंसोन रोहतास में कार्यरत थी और दिवाली के मौके पर अपने ससुराल मड़ैया थाना इलाके के अरैया गांव आयी थी ।गौरतलब हो कि मृतक महिला सिपाही का
पति अंकित कुमार फौजी हैं और उनकी पोस्टींग इस वक्त झांसी में है और वो भी दिवाली पर घर आये हुए थे।
मृतक महिला सिपाही के परिजनों के मुताबिक प्रतीक्षा के पति और ससुराल के लोग हमेशा रुपये पैसे की मांग करते थे और प्रतीक्षा की पूरी सेलरी भी घर वालो को देने का दबाब बनाते रहते थे दीपावली के मौके पर प्रतीक्षा के ससुराल वाले बुल्लेट की मांग करने लगे जिसका प्रतीक्षा ने विरोध कर दिया था इन्ही सब बातों को लेकर हमेशा पति और ससुराल के अन्य लोग उसके साथ मारपीट करते थे जिसकी जानकारी समय समय पर प्रतीक्षा के द्वारा परिजनों को दी जा रही थी।इसी बीच दीपावली के दिन ससुराल वाले सभी लोगो ने मिलकर प्रतीक्षा की हत्या कर दिया।ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना प्रतीक्षा के परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ डीएसपी कार्यालय का घेराव किया जिसके बाद डीएसपी ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है।
बाइट- प्रगति कुमारी,मृतक की बहन
बाइट-आशीष कुमार सुमन