नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में गुरुवार को एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित कर महिला स्वास्थ्य व सुरक्षा विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अगुवाई कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है। प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना एनएसएस का उद्देश्य है।
महिलाओं को आत्मरक्षा करने के तरीके डेमो करके बताए गए। इस अवसर पर प्रो. जयंत कुमार झा, प्रो. सत्यनारायण झा, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. शंकर कुमार मिश्र, प्रो. प्रेम कुमार मिश्र, प्रो. अजित कुमार झा, प्रो. राजीव कुमार मिश्र, शिक्षक संतोष कुमार झा, दिलीप झा, रोहित झा, राजीव मिश्र, रंजन झा, अमृता, पुनिता, सुमन, छात्राओं में शुप्रिया, साक्षी, मुस्कान, पूजा, मनीषा, वंदना, प्रतिभा, निभा, श्वेता, अंजली आदि ने भाग लिया। अखिलेश, संजय, विदुर, बच्चन, कैलाश आदि मौजूद थे।