ससुराल वाले द्वारा महिला को किया जा रहा है प्रताड़ित।
सुल्तानगंज। थाना क्षेत्र के वैकुंठपुर में ससुराल वाले द्वारा महिला के साथ बाय जबरन मार पीट का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पिड़ीत उर्मिला देवी द्वारा बताया गया कि डेढ़ वर्ष पूर्व हमरी प्रेम विवाह हुआ है।मेरा पति मुंबई में मजदूरी करता है।घर पर मैं और मेरी बेटी जिसकी उम्र नौ माह है। वहीं मेरा सास, ससुर,देवर,ननदोसी सभी मिलकर मार पीट कर घर से निकालने की कोशिश किया जा रहा है।अकेली महिला दर दर की ठोकर खाने को मजबुर है।इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं स्थानीय प्रशासन मामले कि जांच में जुट गई है।