Site icon INQUILAB INDIA

क्या जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की बढ़ेगी मुश्किलें? एक्शन की तैयारी में BJP, खनन से जुड़ा है मामला

22656dc09372c752e8145c305c0d33331681903865116624 original

पटना: राजधानी पटना के बिहटा में कुछ दिन पहले बालू माफिया (Sand Mafia) ने माइनिंग इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी थी. इसको लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू (JDU) ने बीजेपी (BJP) के एमएलसी जीवन कुमार (MLC Jeevan Kumar) पर इसको लेकर गंभीर आरोप लगाया. इस पर एमएलसी जीवन कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोग हार की हताशा मिटाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) और मंजीत सिंह माफी मांगे. माफी नहीं मांगे तो उनको मानहानि का मुकदमा (Defamation Suit) झेलना पड़ेगा. सरकार में बैठे लोग खनन माफिया हैं और खनन माफिया के संरक्षणकर्ता और साझेदार भी हैं. बिहटा की घटना के जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार और उनकी सरकार में बैठे लोग हैं.

Exit mobile version