पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, मिलने में होने लगी परेशानी तो शूटर को दी सुपारी

Screenshot 20230222 060418 Chrome

सुपौल। पुलिस ने मंगलवार को एक हत्याकांड का खुलासा किया है. रविवार को सदर थाना क्षेत्र के नयानगर वार्ड नंबर14 निवासी अजय कुमार विश्वास (Ajay Vishwas Murder Case) की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या (Supaul Crime) कर दी थी. इस हत्या की कहानी उसकी पत्नी रीना देवी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर रची गई थी औऱ उसकी हत्या कराई गई थी, जिसका सुपौल के पुलिस कप्तान डी अमरकेश ने खुलासा किया है.

शूटर से कराई थी हत्या

आगे आरोपी ने बताया कि अजय अब अपनी पत्नी को घर से बाहर नहीं निकलने का दवाब देता था. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था. इस वजह से अजय को मारने के लिए शूटर को सुपारी दे दी. शूटर को 38 हजार रुपये दे चुका था. हत्या के बाद एक लाख रुपये और उसे देना था. घटना के समय एक लड़के को लाइनर के रूप में भेजा था. वह घटना को लेकर जानकारी देता था.

संलिप्त बदमाशों की हुई पहचान

वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने कहा कि कांड में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई है जिसमें सदर थाना क्षेत्र निवासी बिनोद कुमार पासवान, मृतक अजय की पत्नी रीना देवी और सुमीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयोग मोबाइल और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *