ये कौन हैं जिसने पहली बार में ही जीता सलमान खान का दिल! भाईजान बोले- ‘आप मुझे बहुत अच्छी लग रही हैं’

ये कौन हैं जिसने पहली बार में ही जीता सलमान खान का दिल!

fd7463ac441a0c1c63a283f91427b6b91664541827854453 original

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार है. बिग बॉस सीजन 16 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब तक इस साल बिग बॉस में भाग लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. ऐसे में 1 अक्टूबर को होने वाले बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) ग्रैंड प्रीमियर का हर कोई इंतजार कर रहा है. इस बीच बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शो की एक कंटेस्टेंट की तारीफ करते नजर आए हैं.

शुक्रवार को कलर्स टीवी की ओर से बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो को अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान एक कंटेस्टेंट के साथ स्टेज पर जमकर डांस कर रहे हैं. राजस्थानी वेश भूषा और डांस से इस कंटेस्टेंट ने सलमान खान का पहली ही बार में दिल जीत लिया है. सलमान को ये कंटेस्टेंट काफी पंसद आईं हैं, प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान उनसे ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप मुझे काफी अच्छी लगीं. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड है कि आखिर कौन हैं, जो सलमान को पहली मुलाकात में भा गईं, सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नगोरी हैं. जी हां इस प्रोमो वीडियो ये कंफर्म हो गया है कि राजस्थान गोरी नगोरी इस बार बिग बॉस 16 में धूम मचाती हुईं नजर आएंगी.

ये कंटेस्टेंट भी बिग बॉस 16 में आएंगे नजर

हाल ही में हुई बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये खुलासा हुआ था कि अब्दु रोजिक शो के पहले कंटेस्टेंट हैं. इसके बाद इमली शो फेम सुंबुल तौकीर के नाम पर मुहर लगी है. इन दोनों के अलावा आपको गोरी नगोरी, निम्रित कौर अहलूवालिया और गौतम विग बतौर कंटेस्टेंट सलमान खान (Salman Khan) के शो में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *