आवास योजना में भवन नहीं बनाने को लेकर थाना स्तर से सफेद नोटिस जारी ।।

GridArt 20220930 064316124 scaled


नवगछिया। गुरुवार को स्माइलपुर प्रखंड कार्यालय में स्माइलपुर बीडीओ अनिल कुमार की अगुआई में आवास सहायक के साथ बैठक किया गया। मौके पर आवास सहायकों के द्वारा इस वर्ष आवास योजना के तहत मिले लाभुकों के द्वारा समय पर आवास नहीं बनने को लेकर के लाल पीला एवं थाना स्तर से सफेद नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ ने बताया कि जिस तरह से यहां पर समय रहते लाभुकों के द्वारा रुपया मिलने के बाद भी मकान बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।

IMG 20220930 WA0079

इसे लेकर लगातार चेतावनी दी गई और चेतावनी के बावजूद लाल एवं सफेद नोटिस के साथ पीला नोटिस जारी कर दिया गया है। सफेद नोटिस थाना स्तर पर चौकीदार के माध्यम से भेजा जा रहा है। जिससे कि अंतिम चेतावनी मान कर भवन का कार्य करें, अन्यथा सभी लाभुकों के ऊपर कारवाई किया जाएगा। कमलाकुंड पंचायत में 60 लोगों पर लाल नोटिस जारी किया गया है। वहीं पूर्वी भिट्ठा में 22 लोगों पर सफेद नोटिस, पश्चिमी भिठा में 7 लोगों पर, नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में 14 लोगों पर, छोटी परबत्ता पंचायत में 23 लोगों पर सफेद नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *