भागलपुर सुलतानगंज मे बकरीद पर्व के मौके पर मुसलमान भाईयों ने हर्षोल्लास के साथ अपने अपने घरो मे बकरिद पर्व मनाए।

इस दौरान राजद के जिला महासचिव अफरोज आलम ने बताया कि शांतिपूर्ण कोरोना काल मे बकरिद का त्योहार मनाया गया।लोगों ने घर पर नवाज अदा किएःऔर अपने घरो अपने अपने नाम से बकरे कि कुर्बानी दिए।सुबह से शाम तक सुलतानगंज के थानाध्यक्ष लाल बहादुर एंव थाना के अधिकारी गण हर मुस्लिम क्षेत्रों मे शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के लिए उन्होंने लोगों को मुबारक बाद दिए।साथ ही राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज ने भी बकरिद के मौके पर ने भी कोरोना काल मे सुरक्षित रहते शांतिपूर्ण पर्व मनाते हुए क्षेत्र वासीयों को शुभकामनाएं दिए।वहीं जदयु के नेता नोमान अंसारी ने भी क्षेत्र वासीयों को बकरिद के मौके पर मुबारक बाद दिए।