प्रोपटी डीलर अमित झा का छठे दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शव बरामद नहीं होने पर परिजन एंव ग्रामीणों ने थाना पहुचकर जमकर हंगामा करते हुये किया सडक जाम ।

प्रोपटी डीलर अमित झा का छठे दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शव बरामद नहीं होने पर परिजन एंव ग्रामीणों ने थाना पहुचकर जमकर हंगामा करते हुये किया सडक जाम ।

IMG 20221127 WA0013

प्रोपटी डीलर अमित झा का छठे दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शव बरामद नहीं होने पर परिजन एंव ग्रामीणों ने थाना पहुचकर जमकर हंगामा करते हुये किया सडक जाम ।

परिजन एंव ग्रामीणों की मांग जबतक प्रोपटी डीलर अमित झा का शव बरामद नहीं होगा, तबतक सडक जाम एसपी व जिला पदाधिकारी नहीं आने पर नहीं टुटेगा सडक जाम ।

भागलपुर सुलतानगंज के शाहाबाद ब्राह्मण टोला के रहनेवाले प्रोपटी डीलर अमित झा के अपरहण होने के बाद एसपी बाबुराम ने प्रोपटी डीलर अमित झा के हत्या की पुष्टि करने के बाद परिजनों को प्रोपटी डीलर अमित झा का शव बरामद कर नहीं देने पर आज दोपहर एक बजे परिजन एंव ग्रामीणों ने सुलतानगंज थाना पहुंचकर प्रोपटी डीलर अमित झा के शव बरामद कि मांग करते हुये जमकर हंगामा किया | वही पुलिस प्रशासन द्वारा प्रोपटी डीलर अमित झा शव नहीं देने थाना के मुख्य गेट के समिप भागलपुर मुंगेर मुख्य मार्ग घंटों जाम करते हुये प्रोपटी डीलर अमित झा के शव बरामद कि मांग करते हुये थानाध्यक्ष लाल बहादुर मुरादाबाद का नारा लगाया| इस दौरान परिजनों एंव ग्रामीणों ने कहा कि जबतक प्रोपटी डीलर अमित झा का शव पुलिस प्रशासन द्वारा बरामद कर परिजनों को नहीं सौपेंगे तब तक सडक जाम रहेगा और कहा कि थानाध्यक्ष लाल बहादुर पर भरोसा नहीं है| पैसा लेकर अपराधियों का साथ देते हैं|इसके लिये जब तक भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एंव एसपी बाबुराम नहीं पहुचेगे तब तक सडक जाम रहेगा| वही सडक जाम होने पर बाहर से आनेवाले यात्रीयों की लम्बी गाडीयों का ताता लग गया है | यात्रीयों को काफी परेशानी हो रही है| पुलिस प्रशासन द्वारा न ही परिजनों को समझा पा रही है और न ही प्रोपटी डीलर अमित झा का शव बरामद कर परिजनों को अबतक दे पाई है| जबतक जिला के एसपी एंव जिला पदाधिकारी नहीं पहुंचेंगे तबतक सडक जाम होने की बात कही जा रही है|इस दौरान हजारों ग्रामीणों मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *