बिग बॉस हाउस में जब कौवे से बातें करने लगीं थीं शहनाज गिल, खूब वायरल हुआ था ये वीडियो

बिग बॉस हाउस में जब कौवे से बातें करने लगीं थीं शहनाज गिल, खूब वायरल हुआ था ये वीडियो

672f7fbba4efcd7a0b04324e26a68dac1664530517942505 original

टीवी का सबसे एंटरटेनिंग और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस जल्दी ही शुरू होने वाला है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 16 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ हैं. फैंस इस बार भी धमाकेदार मसाले और नई टीवी लव स्टोरी के इंतजार में हैं. बिग बॉस मेकर्स भी दर्शकों को मनोरंजन का डोज दे रहे हैं. कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस के पिछले सीजन के एंटरटेनिंग और फनी वीडियो क्लिप शेयर किए जा रहे हैं. अब हाल में बिग बॉस 13 का एक बहुत मजेदार वीडियो जारी किया गया है जब पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने कौवे के साथ जुगलबंदी करके साथी कंटेस्टेंट्स समेत दर्शकों को भी हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर दिया था. शहनाज का ये वीडियो बहुत वायरल हुआ था.

बिग बॉस की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट थीं शहनाज

शहनाज बिग बॉस 13 में की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट रही हैं. बिग बॉस हाउस में उन्होंने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था. अभिनेत्री अपनी मासूमियत और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी बॉन्डिंग के कारण बिग बॉस 13 के हाउस में काफी लोकप्रिय थीं. चाहे शहनाज की अजीब हरकतें रही हों या उनका बोलने का स्टाइल. शहनाज गिल की हर अदा को फैंस पसंद करते थे. शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थीं.

आखिर शहनाज की कौवे से क्या बात हुई?


इस हफ्ते बिग बॉस के नए सीजन के प्रीमियर के बीच शहनाज का ये थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया. कलर्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इनकी कोड लैंग्वेज को किया हमने डिकोड, आप भी कीजिए,” वीडियो में एक्ट्रेस बिग बॉस हाउस में खुले में बैठी नजर आ रही हैं और कॉफी पी रही हैं. वह नाइट सूट पहने और बाउंड्री वॉल पर बैठे कौवे से बात करने लगती हैं. शहनाज कहती हैं, “का का का.” और कौवा भी उन्हें जवाब देते नजर आता है. यह कुछ समय के लिए चलता है. थोड़ी देर के बाद, शहनाज़ गिल कौवे को जाने के लिए कहती हैं, “चला जा अब, बाई.” इसके बाद शहनाज, रश्मि से कहती हैं, “देख ले, कितनी बाते कीं आज कौवे ने मेरे से.”बिग बॉस 16 कल ही 1 अक्टूबर से साढ़े 9 बजे प्रीमियर होने वाला है. बिग बॉस सीजन 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *