जब कटरीना के साथ वेकेशन पर गए थे Ranbir Kapoor, लीक हुई तस्वीरों पर मचा था हंगामा!

जब कटरीना के साथ वेकेशन पर गए थे Ranbir Kapoor, लीक हुई तस्वीरों पर मचा था हंगामा!

790499242b9c23726343b931ad6de7f81664333941898145 original




Ranbir Kapoor Katrina Kaif Affair: रणबीर कपूर आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणबीर की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही है. एक समय उनका और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार था. असल में कैटरीना से पहले रणबीर का अफेयर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ भी रह चुका है. दीपिका से हुए ब्रेकअप के बाद रणबीर की नजदीकियां कटरीना के साथ बढीं थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों एक समय बेहद सीरियस रिलेशन में थे और इनका अफेयर लगभग छह सालों तक चला भी था. इस दौरान एक लंबे समय तक कटरीना और रणबीर लिवइन में भी रहे थे. बहरहाल, कुछ सालों के रिलेशन के बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया था.

आज हम आपको रणबीर और कटरीना के रिलेशन के दौरान की एक ऐसी बात के बारे में बताएंगे जिसने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में रिलेशनशिप के दौरान कटरीना और रणबीर वेकेशंस पर इबिजा गए थे. इस दौरान इनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं थीं, इस घटना ने तब खूब सुर्खियां बटोरीं थी.




वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कटरीना ने कहा था, ‘मैं इस बात से अपसेट नहीं हूं, बस मुझे थोड़ी प्राइवेसी चाहिए थी, यदि अगली बार मेरे प्राइवेट वेकेशंस की तस्वीरें खींचने का प्लान बने तो मुझे थोड़ा पहले बता दीजियेगा ताकि मैं मैचिंग कपड़े पहनकर आऊं, मैं जानती हूं कि सफ़ेद और लाल रंग की बिकिनी बिलकुल भी मैच नहीं करती है, मैं अगली बार मैचिंग बिकिनी पहनूंगी’.




वहीं, इस तरह से एक्ट्रेस के प्राइवेट मोमेंट्स लीक होने पर सलमान खान (Salman Khan) ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था, ‘किसी की भी सार्वजनिक तस्वीरें इस तरह से लीक करना गलत है. सोचिये यदि कोई आपकी मां, बहन, बीवी, या गर्लफ्रेंड की तस्वीरें इस तरह से लीक कर दे तो आपको कैसा लगेगा ?’ आपको बता दें कि आज रणबीर और कैटरीना दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सैटल हैं, कटरीना की शादी जहां विक्की कौशल से हुई है. वहीं, रणबीर की शादी आलिया भट्ट से हुई है और यह दोनों जल्द ही पेरेंट्स भी बनने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *