नौकरी से निकाला तो कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग, फोटो-वीडियो किया वायरल ।। InquilabIndia

नौकरी से निकाला तो कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग, फोटो-वीडियो किया वायरल ।। InquilabIndia

Screenshot 20210713 144243

समस्तीपुर (Samastipur) के दलसिंहसराय में नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक कंपाउंडर ने महिला डॉक्टर की मांग भर दी. सिर्फ इतना ही नहीं, उसने अपनी करतूत की तस्वीरें लीं, वीडियो बनााय और उसे वायरल कर दिया. पढ़िए पूरी खबर

बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दलसिंसराय प्रखंड की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (Medical Officer) की मांग उनके ही एक पूर्व कंपाउंडर ने जबरन भर दी. उस कंपाउंडर इस घटना की तस्वीर खींची, वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद इस घटना की चारों ओर चर्चा होने लगी. लोग चटखारे लेकर तस्वीर और वीडियो देखने लगे।

Screenshot 20210713 144217
फाइल फ़ोटो

जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का दलसिंहसराय में निजी अस्पताल है. उसी अस्पताल में बम्बइया गांव निवासी लालबाबू महतो का पुत्र सुमित कुमार कंपाउंडर के रूप में काम करता था।।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले महिला चिकित्सक ने कंपाउंडर सुमित को नौकरी से निकाल दिया था. तब से वह खार खाये हुए था. उसी का बदलना लेने के लिए सुमित अस्पताल में चिकित्सक के कक्ष में घुस गया और मांग भर दी. इस पूरे घटनाक्रम को उसने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कंपाउंडर ने जबरन सिंदूर डालकर फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बात को लेकर उन्होंने दलसिंहसराय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *