नालंदा: जिले में बिहार थाना इलाके के गढ़पर मोहल्ले में शनिवार की शाम जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर लगभग दो हजार से अधिक जिंदा कारतूस (Nalanda News) को बरामद किया है. जिंदा कारतूस के साथ हथियार भी बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इस मामले में नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अभी छापेमारी की जा रही है छापेमारी पूरी होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी. वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले राजनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर पूरे देश के सुर्खियों में नालंदा था.